BSTC Teaching Aptitude Important Questions Part-3 |शिक्षण अभिरुचि के महत्वपूर्ण प्रश्न

1. छात्रावास वार्डन का विद्यार्थियों के साथ अंतःक्रियात्मक संबंध अनुशासन में
(a )शायद वृद्धि करता है ।
(ब) वृद्धि करता है ।
(स) न वृद्धि करता है न हास करता है
(द) इनमें से कोई नहीं

Join Telegram

सही उत्तर : ब

2. यदि विद्यालय में शिक्षण सहायक सामग्री का अभाव है , तो आप क्या करेंगे
(अ) विना सहायक सामग्री के शिक्षण करेंगे ।
(ब) इन सबकी परवाह नहीं करेंगे ।
(स) स्वनिर्मित सहायक सामग्री का प्रयोग करेंगे ।
(द) उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे ।

सही उत्तर : स

3. समाज के लोगों को साक्षर बनाने के लिए आप निम्न में से कौनसा कार्य करेंगे
(अ) उनके लिये साधारता कार्यक्रम बनायेंगे तथा रात्रि कक्षाओं की व्यवस्था करेगे
(ब) उन्हें स्कूल में आने के लिये कहेंगे ।
(स) उन्हें शैक्षिक फिल्म देखने के लिये प्रेरित करेंगे ।
(द) उन्हें ट्यूशन के लिये प्रेरित करेंगे ।

सही उत्तर : अ

4. एक शिक्षक निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक पसंद करेगा
(अ) मानसिक योग्यता
(ब) गीता
(स) सामान्य ज्ञान
(द) शिक्षण की विधियाँ

सही उत्तर : द

5. आपकी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों में आप किसे पसंद करेंगे और क्यों ?
(अ) जो अमीर याप का बेटा हो , क्योंकि उससे आप को आर्थिक लाभ हो सकता है ।
(ब) जो पढ़ने में होशियार हो , क्योंकि आपका नाम उज्जवल करेगा ।
(स) जो किसी अधिकारी का पुत्र हो क्योंकि उससे आपके कई जायज नाजायज कार्य हल होंगे ।
(द) जो आपके मित्र का पुत्र हो , क्योंकि मित्र आपका अहसान करेगा ।

सही उत्तर : ब

6. प्रौढ़ – शिक्षा किन व्यक्तियों के अधिकार में होनी चाहिए
(अ) किसी भी व्यक्ति का
(ब) सरकार के अधिकार में
(स) गैर – सरकारी समितियों के अधिकार में
(द) सरकारी तथा प्राइवेट समितियों दोनों के ।

सही उत्तर : द

7. छात्रों को यदि आपके द्वारा पढ़ाया गया पाठ समझ में न आया हो तो ऐसी स्थिति मे आप-
(अ) उस प पाठ को दुबारा नहीं पड़ायेंगे
(b ) उस पार को दुबारा अच्छी तरह से पढ़ायेंगे
(स) पत्रों को फिर पढ़ने के लिये कह देंगे ।
(द) छात्रों की बातों पर कोई ध्यान नहीं देंगे ।

सही उत्तर : ब

8. शिक्षकों का मूल्यांकन किसके द्वारा होना चाहिए
(अ) निरीक्षण अधिकारियों द्वारा
(द) उनके समवर्ती और उच्च अधिकारियों द्वारा
(स) समाज द्वारा
(द)उनके शिक्षार्थियों द्वारा।
सही उत्तर : द

9. आप किस स्तर की योग्यता के विद्यार्थियों को पढ़ाना पसंद करेंगे
(अ) औसत योग्यता से अधिक
(ब) औसत योग्यता के
(स) औसत योग्यता से कम
(द) मिश्रित योग्यता के

सही उत्तर : द

10. अच्छा अध्यापन किसका परिणाम है
(अ) अध्यापन ट्रेनिंग
(ब) अनुभव
(स) विषय वस्तु पर अधिकार और अच्छा संप्रेषण
(द) बच्चों से मित्रता पूर्वक व्यवहार।

सही उत्तर : स

11. विद्यार्थियों को गृह कार्य देने का क्या महत्व है
(अ) इसके द्वारा विद्यार्थियों में स्वयं अध्ययन की आदत पड़ती है ।
(ब) यह स्कूल के कार्य की पूर्ति करता है ।
( e ) यह खाली समय के सदुपयोग का अवसर प्रदान करता है ।
(द) यह विद्यार्थियों में जिम्मेदारी का एहसास पैदा करता है ।

सही उत्तर : अ

12. विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य किस प्रकार पैदा किये जा सकते हैं-
(अ) सुबह की प्रार्थना द्वारा
(ब) नैतिक मूल्यों पर व्याख्यान देकर
(स) पाठ्यक्रम के साथ संबंधित करके
(द) महान व्यक्तियों की जीवन गाथा बताकर
सही उत्तर : स

13. राष्ट्र का विकास किस पर निर्भर करता है
( a) मानवीय साधनों पर
(ब) वन साधनों पर
(स) खनिज पदार्थ साधनों पर
(द) भौतिक साधनों पर

सही उत्तर : अ

14.यदि आपका परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं है , तो आप क्या करेंगे।
(अ) विद्यार्थियों को दोषी बतायेंगे ।
(ब) स्वयं को दोषी समझेंगे ।
(स) परवाह नहीं करेंगे ।
(द) कारण जानने का प्रयत्न करेंगे

सही उत्तर : द

15. अच्छे पाठ्यक्रम में क्या गुण होने चाहिए
(अ) बाल केन्द्रित
(ब) अध्यापक केन्द्रित
(स) समाज केन्द्रित
(द) राष्ट्र केन्द्रित।

सही उत्तर : स

Join Telegram