Class 10th Science Notes in Hindi: परीक्षा प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन का एक अहम् हिस्सा है जिसे पार करना अत्यंत आवश्यक है. दसवी कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी के लिए वर्ष 2023 का एग्जाम बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकिं करोना महामारी के कारण बच्चो की स्टडी, सिलेबस के अनुसार पूरा नही हुआ है. जिसके कारण उनके मन में परीक्षा का भय साफ-साफ नजर आ रहा है.
लेकिन अब चिंता की कोई आवश्यता नही है. क्योंकि, 2023 में होने वाले परीक्षा की तैयारी के लिए Class 10th Science Notes PDF in Hindi आपको प्रदान किया जा रहा है. जो विज्ञानं विषय से आने वाले सभी संभावित प्रश्नों से अवगत कराएगा.
सिलेबस में हुए देरी को पूर्ति करने के लिए क्लास 10 साइंस नोट्स पीडीऍफ़ में यहाँ अंकित किया गया है. जो सभी विशेष पहलुओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है ताकि आपको प्रैक्टिकल के अलावे कैसे प्रश्न होने वाले है कि संभावनाएं हो सके.
ᐅ Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण (Chemical Reactions and Equations) – Click Here
ᐅ Chapter 2 अम्ल, क्षारक एव लवण (Acids, Bases and Salts) – Click Here
ᐅ Chapter 3 धातु और अधातु (Metals and Non-metals) – Click Here
ᐅ Chapter 4 (कार्बन एवं उसके यौगिक) Carbon and its Compounds – Click here
ᐅ Chapter 5 Periodic Classification of Elements (तत्वों का आवर्त वर्गीकरण) – Click here
ᐅ Chapter 6 जैव प्रक्रम (Life Processes) – Click Here
ᐅ Chapter 7 नियंत्रण और समन्वय (Control and Coordination) – Click Here
ᐅ Chapter 9 आनुवंशिकता और विकास (Heredity and Evolution) – Click Here
ᐅ Chapter 10 प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन (Light – Reflection and Refraction) – Click Here
ᐅ Chapter 11 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार (The Human Eye and the colourful World)- Click Here
ᐅ Chapter 12 विद्युत् (Electricity) – Click Here
ᐅ Chapter 13 विद्युत् धारा का चुंबकीय प्रभाव (Magnetic Effects of Electric Current) – Click Here
ᐅ Chapter 14 ऊर्जा के स्रोत (Sources of Energy) – Click Here
ᐅ Chapter 15 हमारा पर्यावरण (Our Environment) – Coming Soon
ᐅ Chapter 16 प्राकर्तिक संसाधनों का सम्पोषित प्रबंधन (Sustainable Management of Natural Resources) – Click Here
Class 10 Science Notes in Hindi से Study करने का सही तरीका
- सबसे पहले अपने पसंदिता टॉपिक के अनुसार 10 साइंस पीडीऍफ़ डाउनलोड करे.
- उसके बाद असान टॉपिक / question को मार्क यानि चिन्हित करे.
- चिन्हित किए हुए Question को वैसे समय में Study करे जब आपका Mood फ्रेश हो.
- प्रत्येक टॉपिक के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करे.
- साथ ही साथ टॉपिक के महत्वपूर्ण विन्दुओं को Copy पर note करे ताकि वह लम्बे समय तक याद रहे.
- अध्ययन किए हुए टॉपिक को दिन में एक से दो बार अवश्य पढ़े.
- कक्षा 10 विज्ञान नोट्स पीडीऍफ़ शिक्षको द्वारा तैयार किया गया है. जो सभी बोर्ड के लिए आवश्यक है.
- इसलिए, class 10 Science notes pdf in hindi को दिन एक बार जरुर पढ़े.