NTSE MATHS Online Test Part-5

NMMS MATHS Online Test

● NMMS के नए पेपर पैटर्न पर आधारित है।
● यहां पर हम आपको रोज कक्षा NMMS के 10 प्रश्नों का मॉक टेस्ट उपलब्ध करवाते हैं।
● सभी विषयों के अलग अलग टेस्ट उपलब्ध है।
● प्रत्येक प्रश्न का आंसर देने के बाद तुरंत आप उसका आंसर चेक कर सकते हैं।
● टेस्ट खत्म होने के बाद आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं .
● इस टेस्ट में नकारात्मक अंकन नही है।

Join Telegram

NTSE के लिए 12 घंटे की महा मैराथॉन क्लास को जरूर देखें। सिर्फ एक ही वीडियो में Mental Ability Test को Complete किया गया है। देखने के लिए यहां Click करें 

 

113

NTSE Maths Test-5

1 / 10

रैखिक समीकरण – युग्म जिसका कोई हल नहीं होता , क्या कहलाता है ?

2 / 10

यदि AP का सामान्य पद 3n + 5 है , तो इसका सार्वअंतर होगा –

3 / 10

 श्रेढ़ी 21 , 18, 15 , … का कौन – सा पद शून्य है ?

4 / 10

यदि sin A = 3/4, तो cosec A का मान होगा –

5 / 10

 यदि tanθ = √3 , तो θ का मान क्या होगा ?

6 / 10

एक स्तम्भ की लम्बाई और उसकी छाया का अनुपात 13√1 तो सूर्य का उन्नयन कोण है :

7 / 10

यदि एक उदग्र खम्भे की छाया की लम्बाई खम्भे की लंबाई के √3 गुना है , तो सूर्य का उन्नयन कोण है :

8 / 10

25 m ऊँची पहाड़ी चोटी से एक मीनार के शिखर का उन्नयन कोण उसके पाद के अवनमन कोण के बराबर है । मीनार की ऊँचाई है :

9 / 10

दो प्रतिच्छेदी वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्शरखाओं की संख्या कितनी है ?

10 / 10

बाह्यतः स्पर्श करनेवाले दो वृत्तों के उभयनिष्ठ स्पर्शरखाओं की संख्या है ?

Your score is

0%

Join Telegram