NTSE Physics Important Questions Part-1 Quiz October 29, 2020 admin NTSE Quiz 0 848 NTSE Science Part-3 Join Telegram 1 / 15 विधुत धारा के उष्मीय प्रभाव पर आधारित घरेलू उपकरण है? (a) विधुत हीटर (b) विधुत बल्ब (c) टयूब लाईट (d) ये सभी 2 / 15 टयूब लाईट में व्यय उर्जा का लगभग कितना भाग प्रकाश में परिवर्तित होता है? (a) 30-40% (b) 40-50% (c) 50-60% (d) 60-70% 3 / 15 बिजली के बल्ब से हवा पूरी तरह क्यों निकल जाती है? (a) टंगस्टन तंतु के अपचयन को रोकने के लिए (b) बल्ब के फुट जाने को रोकने के लिए (c) अवशोषण के कारण प्रकाश की हानि को रोकने के लिए (d) ये सभी 4 / 15 बल्ब को तोड़ने पर तेज आवाज होती है क्योकि? (a) बल्ब के अन्दर निर्वात में वायु का तेजी से प्रवेश करना (b) बल्ब के अन्दर विस्फोटक गैस होती है (c) बल्ब के अन्दर की गैस अचानक प्रसारित होती है (d) बल्ब का फीलामेंट वायु के साथ क्रिया करता है 5 / 15 एक बिजली के बल्ब का फिलामेंट किस तत्व से बना होता है? (a) कॉपर (b) आयरन (c) लेड (d) टंगस्टन 6 / 15 फ्युज्तार बनाई जाती है? (a) टिन और निकिल की मिश्रधातु से (b) लेड और लोहे की मिश्रधातु से (c) लेड और निकिल की मिश्रधातु से (d) टीन और लेड की मिश्रधातु से 7 / 15 फ्यूज का सिद्धांत है? (a) विधुत का रासायनिक प्रभाव (b) विधुत का यांत्रिक प्रभाव (c) विधुत का उष्मीय प्रभाव (d) इनमे से कोई नही 8 / 15 कोनसा उपकरण विधुत प्रतिरोध को मापता है? (a) एमिटर (b) ओहम मीटर (c) वोल्ट मीटर (d) इनमे से कोई नही 9 / 15 मुक्त रूप से निलंबित चुम्बकीय सुई किस दिशा में टिकती है? (a) उतर-दक्षिण (b) उतर-पश्चिम (c) उतर-पूर्व (d) दक्षिण-पश्चिम 10 / 15 निम्न में से कोनसा एक अचुबकीय पदार्थ है? (a) लोहा (b) कोबाल्ट (c) निकिल (d) पीतल 11 / 15 निम्न में से कोनसा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है? (a) लोह (b) ऑक्सीजन (c) हाइड्रोजन (d) नाइट्रोजन 12 / 15 निम्न में से कोनसा एक प्रति चुम्बकीय है? (a) लोहा (b) निकिल (c) कोबाल्ट (d) बिस्मिथ 13 / 15 किसी चुम्बकीय पदार्थ को विचुम्बकीय किया जा सकता है? (a) हथोड़े से पीटकर (b) गर्म करके (c) अ व् ब दोनों (d) इनमे से कोई नही 14 / 15 मुक्त रूप से लटकी हुई चुम्बक सुई का अक्ष भोगोलिक अक्ष के साथ कोण बनाता है? (a) 20° (b) 100° (c) 16° (d) 18° 15 / 15 विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया? (a) हेनरी द्वारा (b) ओर्स्टेड द्वारा (c) फेराड़े द्वारा (d) वोल्टा द्वारा Your score is 0% Restart quiz Join Telegram