NTSE Science Important Questions Part-1

Q. हरगोबिन्द खुराना को किस क्षेत्र में प्रतिष्ठात नोबेल पुरस्कार मिला?
(a) जैव रसायन में
(b) चिकित्सा विज्ञान में
(c) साहित्य
(d) अर्थशास्त्र
Answer : चिकित्सा विज्ञान में

Join Telegram

Q. स्टेथोस्कोप का आविष्कार किसने किया था?
(a) जेनर
(b) लेनेक
(c) सेबिन
(d) पाश्चर
Answer : लेनेक

Q.जीवाणु की खोज किसने की थी?
(a) लुई पाश्चर
(b) ल्युवेन्हाक
(c) रॉबर्ट हुक
(d) टोरिसेली
Answer : ल्युवेन्हाक

Q.डीएनए संश्लेषण का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) आचोआ
(b) कोनबर्ग
(c) लेमार्क
(d) डार्विन
Answer : कोनबर्ग

Q.प्राकृतिक वर्णवाद से सम्बंधित था?
(a) चार्ल्स डार्विन
(b) रॉबर्ट हुक
(c) डी ब्रिज
(d) लेमार्क
Answer : चार्ल्स डार्विन

Q. टिश्यु कल्चर किसके अध्ययन के लिए सम्बंधित है?
(a) पोधो के लिए
(b) जीव जन्तुओ के लिए
(c) कीड़े मकोडो के लिए
(d) अनुवांशिकी के लिए
Answer : अनुवांशिकी के लिए

Q.आनुवंशिकता के नियम के जन्म दाता है?
(a) डार्विन
(b) वेलेस
(c) मेंडल
(d) लेमार्क
Answer : मेंडल

Q.पीडियाट्रिक्स निम्न मे से किसके अध्ययन से सम्बन्ध है?
(a) अस्थि रोग
(b) हृदय रोग
(c) शिशु रोग
(d) नेत्र रोग
Answer : शिशु रोग

Q.विज्ञान की वह शाखा न्यूरोलोजी से कोनसा अंग का अध्ययन किया जाता है?
(a) स्नायु तंत्र
(b) सीना
(c) आँखों
(d) निपुल्स
Answer : स्नायु तंत्र

Q.रेशम पालन कहलाता है?
(a) सेरीकल्चर
(b) एपिकल्चर
(c) पिसिकल्चर
(d) इनमे से कोई नही
Answer : सेरीकल्चर

Q.मधुमखियो का अध्ययन किया जाता है?
(a) एपिकल्चर
(b) सेरीकल्चर
(c) होर्टीकल्चर
(d) इनमे से कोई नही
Answer : एपिकल्चर

Q.जनसँख्या का अध्ययन किया जाता है?
(a) जीवाश्म विज्ञान
(b) कार्टोग्राफी
(c) जियोग्राफी
(d) डेमोग्राफी
Answer : डेमोग्राफी

Q.मांसपेशियों का अध्ययन करते है?
(a) माइकोलोजी
(b) मोयोलोजी
(c) मेस्टोलोजी
(d) नेफ्रोलॉजी
Answer : मोयोलोजी

Q. जन्तु तथा उसके आसपास के वातावरण सम्बन्धी अध्ययन को कहते है?
(a) पारिस्थितिकी
(b) परजीवी विज्ञान
(c) जंतु भूगोल
(d) आनुवंशिकी
Answer : पारिस्थितिकी

Q. जंतु विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत आनुवंशिक लक्षणों तथा उसकी वंशागति का अध्ययन किया जाता है कहलाती है?
(a) इकोलोजी
(b) साइटोंलोजी
(c) जियोलोजी
(d) जेनेटिक्स
Answer : जेनेटिक्स

Q. जंतु विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत जंतु की बाह्य आकृति रवम बाह्य संरचना का अध्ययन किया जाता है कहलाती है?
(a) फिजियोलोजी
(b) मोर्फोलोजी
(c) इक्विथियोलोजी
(d) इनमे से कोई नही
Answer : मोर्फोलोजी

Q.मछलियों तथा उनसे सम्बंधित उद्योगों का अध्ययन कहलाता है?
(a) हेलीमिन्थोलोजी
(b) प्रोटोलोजी
(c) इक्विथियोलोजी
(d) मेमोलोजी
Answer : इक्विथियोलोजी

Join Telegram