NTSE Science Important Questions Part-3

 

Join Telegram

1.वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?

  • (A) ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) से
  • (B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
  • (C) ऑक्सीजन द्वारा
  • (D) एंजाइमो (Enzymes) के द्वारा

2.निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ?

  • (A) जस्ता
  • (B) स्टील
  • (C) सीसा
  • (D) एल्यूमीनियम

3.फेदम (Fathom) है ?

  • (A) एक मछली होती है
  • (B) एक पौधे का नाम है
  • (C) एक बर्तन को कहते हैं
  • (D) एक माप (Measure) है



4.रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग होता है ?

  • (A) भूकम्प की तीव्रता
  • (B) वायु की गति
  • (C) समुद्र की गहराई
  • (D) शरीर का ताप

5.डायनामाइट के आविष्कारक निम्नलिखित


में से कौन हैं ?

  • (A) आइन्स्टाइन
  • (B) न्यूटन
  • (C) अल्फ्रेड नोबेल
  • (D) मेडम क्यूरी

6.टाइफॉइड तथा पेचिश रोग फैलते हैं ?

  • (A) वायु प्रदूषण से
  • (B) जल प्रदूषण से
  • (C) स्थलीय प्रदूषण से
  • (D) रेडियोधर्मी प्रदूषण से

7.समुद्री घोड़ा है ?

  • (A) एक समुद्री स्तनधारी
  • (B) एक मछली
  • (C) एक कोरल पौधा
  • (D) एक समुद्री शैवाल

 

8.वायुमण्डल के दाब में होने वाले परिवर्तनों को मापते है ?

  • (A) बैरोग्राफ द्वारा
  • (B) क्रेस्कोग्राफ
  • (C) बेरोमीटर द्वारा
  • (D) सिस्मोग्राफ द्वारा

9.वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं ?

  • (A) रेफ्रीजरेटर
  • (B) रेडिएटर
  • (C) कार्बोरेटर
  • (D) जी.एम. काउंटर

10.पौधों में श्वसन होता है ?

  • (A) केवल रात में
  • (B) केवल प्रातः के समय
  • (C) केवल दिन में
  • (D) दिन में भी और मुख्यतया रात में

 11.वह गैस कौनसी है जो अक्रिय (Inert) होते हुए भी स्थायी नहीं है ?

  • (A) हीलियम
  • (B) रेडान
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) जीनान

12.कोशिका में माइट्रोकोन्ड्रिया पाए जाते हैं ?

  • (A) केन्द्रक में
  • (B) केन्द्रिक में
  • (C) कोशिका द्रव्य में
  • (D) कोशिका भित्ति में

13.पौधों में प्रोटीन का संश्लेषण मुख्य रूप से


होता है ?

  • (A) जड़ों में
  • (B) पत्तियों में
  • (C) तनों में
  • (D) विभज्योतकी (Meristematic) तथा संग्राहक ऊतकों में

 14.गेहूँ के दाने में पाई जाने वाली प्रोटीन को कहते हैं ?

  • (A) एल्बुमिन
  • (B) ग्लोबुलिन
  • (C) ग्लुटेलिन
  • (D) हिस्टोन

15.न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन की संख्याओं के योगफल को कहते हैं ?

  • (A) क्वान्टम संख्या
  • (B) परमाणु संख्या
  • (C) द्रव्यमान संख्या
  • (D) एवोगाद्रो संख्या

16.निकोटिन

(Nicotine) पदार्थ किस पौधे में पाया जाता है ?

  • (A) तम्बाकू
  • (B) सिनकोना
  • (C) बैलेडोना
  • (D) सर्पगन्धा

 17.पोलियो रोग किस वर्ग के रोगाणु द्वारा होता है ?

  • (A) विषाणु से
  • (B) जीवाणु से
  • (C) कवक से
  • (D) शैवाल से

18.निम्नलिखित में से किस पौधे की जड़ों पर ग्रंथियाँ (Nodules) पाई जाती हैं ?

  • (A) आलू
  • (B) टमाटर
  • (C) मक्का
  • (D) मटर

19.कार्बोहाइड्रेट्स का निर्माण होता है ?

  • (A) C, N, O से
  • (B) C, H, S से
  • (C) C, S, P से
  • (D) C, H, O से

20.त्रिविध टीका (Triple antigen vaccine) किन तीन रोगों के लिए दिया जाता है ?

  • (A) डिप्थीरिया, चेचक तथा टाइफॉइड
  • (B) डिप्थीरिया, चेचक तथा पीलिया
  • (C) डिप्थीरिया, काली खाँसी तथा टेटेनस
  • (D) डिप्थीरिया, पीलिया तथा टाइफॉइड

21.निम्नलिखित में से कौन विद्युत् का सुचालक है ?

  • (A) अक्रिय गैसें
  • (B) वायु
  • (C) प्लाज्मा
  • (D) जल वाष्प

22.पौधों के लिए अनिवार्य तत्वों की कमी किनकिन को देकर दूर की जा सकती है ?

  • (A) नाइट्रोजन, पोटाश और फॉस्फोरस
  • (B) ताँबा, नाइट्रोजन और लोहा
  • (C) लोहा, मैग्नीशियम और पोटाश
  • (D) जस्ता, बोरोन और ताँबा

23.पौधों में जल एक महत्वपूर्ण घटक है जो भाग लेता है ?

  • (A) उत्स्वेदन में
  • (B) ठण्डा होने में
  • (C) प्रकाश संश्लेषण में
  • (D) श्वसन में

24.ध्वनि तरंगों को विद्युत् तरंगों में परिवर्तित करने वाले यंत्र को कहते हैं ?

  • (A) माइक्रोटोम
  • (B) लाउडस्पीकर
  • (C) माइक्रोफोन
  • (D) मैगनेटोमीटर

25.डोलोमाइट का महत्वपूर्ण उपयोग किस उद्योग में होता है ?

  • (A) सीमेन्ट उद्योग
  • (B) इस्पात तथा सम्बन्धित उद्योग
  • (C) निर्माण कार्यों में
  • (D) उर्वरक उद्योग

26.सफेद रक्त कणिकाओं का प्रमुख कार्य है ?

  • (A) शरीर में उत्पादित हानिकारक उत्सर्जी पदार्थों को नष्ट करना
  • (B) ऊष्मा को वितरित करना
  • (C) रक्त का थक्का बनाने में मदद करना
  • (D) जीवाणुओं को नष्ट करना

27.लम्बे पौधों में जल को ऊपर खींचने में सबसे आवश्यक बल होता है ?

  • (A) विद्युत् चुम्बकीय बल
  • (B) जल

    का संलागी बल
  • (C) परासरणी बल
  • (D) अंतःशोषणी बल

28. निम्नलिखित में से किस पौधे में लैटेक्स (Latex) नहीं पाया जाता ?

  • (A) पपीता
  • (B) बरगद
  • (C) आक या मदार
  • (D) नीम

29.हृदय की धड़कनों को अंकित करने वाले उपकरण को कहते हैं ?

  • (A) कार्डियोग्राफ
  • (B) कैसकोग्राफ
  • (C) क्रिसकोग्राफ
  • (D) सिस्मोग्राफ

30.एक ज्योडेसीय उपग्रह अध्ययन करता है ?

  • (A) पृथ्वी की आयु
  • (B) पृथ्वी के भूगर्भीय स्रोत
  • (C) बादलों की गति
  • (D) पृथ्वी का आकार

31.वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं ?

  • (A) रेफ्रीजरेटर
  • (B) रेडिएटर
  • (C) कार्बोरेटर
  • (D) जी.एम. काउंटर

32.निम्नलिखित में से कौनसा रोग सबसे घातक है ?

  • (A) चेचक
  • (B) पोलियो
  • (C) मलेरिया
  • (D) एड्स

 33.निम्नलिखित में से कौनसा जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuel) नहीं है ?

  • (A) प्राकृतिक गैस
  • (B) पेट्रोल
  • (C) कोयला
  • (D) काठकोयला (चारकोल)

 35.सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) है ?

  • (A) पीयूष (पिट्यूटरी)
  • (B) परावटु (पैराथाइरॉयड)
  • (C) अधिवृक्क एड्रिनल
  • (D) वृषण

 36.निम्नलिखित में से किसमें कोबाल्ट उपस्थित रहता है ?

  • (A) हीमोग्लोबिन
  • (B) क्लोरोफिल
  • (C) विटामिन C
  • (D) विटामिन B12

 37.नेत्र पर प्रकाश की मात्रा का नियमन करती है ?

  • (A) कार्निया
  • (B) उपतारा
  • (C) दृष्टिपटल
  • (D) श्वेतपटल

38.स्तनधारियों (Mammals) में निषेचन होता है ?

  • (A) गर्भाशयी नलिका में
  • (B) गर्भाशय में
  • (C) मूत्रमार्ग में
  • (D) अण्डाशय में

39.एन्जाइम होते हैं ?

  • (A) सूक्ष्म जीवाणु
  • (B) प्रोटीन
  • (C) फफूंदी
  • (D) अकार्बनिक यौगिक

40.आँसुओं (Tears) में कौनसा

पदार्थ घुला रहता है ?

  • (A) सामान्य नमक
  • (B) समुद्र
  • (C) स्टार्च
  • (D) ग्लुकोस
    Join Telegram