RBSE 2nd Test 2021
कोविड-19 संक्रमण के कारण सत्र 2021-22 में नियमित कक्षा-शिक्षण के अभाव में विद्यार्थियों के अध्ययन की निरंतरता हेतु “आओ घर पर सीखें-2.0” कार्यक्रम के तहत स्माइल-3 के द्वारा प्रतिदिन विभिन्न विषयों के वीडिओ लिंक तथा वर्कशीट के माध्यम से अध्यापन करवाया जा रहा है. विद्यार्थी कितना सीख पाये हैं, इसकी जांच के उद्देश्य से इसी माह में द्वितीय मूल्यांकन किया जाना है. इसके बाद में यदि यही हालात जारी रहते हैं तो मिड-टर्म-मूल्यांकन एवं तृतीय मूल्यांकन का भी आयोजन किया जाएगा. इन प्रश्न पत्रों को प्रिंट करवाकर सभी विद्यार्थियों को वितरित करना होगा तथा विद्यार्थियों द्वारा हल कर लिए जाने पर एकत्रित कर जांचकर विद्यार्थी के पोर्टफोलियो में लगाना होगा. भविष्य में आवश्यकतानुसार प्रथम, द्वितीय परख तथा मिड-टर्म मूल्यांकन को विद्यार्थी के वार्षिक परिणाम का आधार बनाया जा सकेगा.
Rajasthan Board द्वितीय परख मूल्यांकन का पैटर्न
26 से 28 अक्टूबर को आयोज्य परीक्षा हेतु कक्षा 1 से 10 के लिए सभी विषयों का सम्मिलित प्रश्न-पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा तथा कक्षा 11 एवं 12 के लिए अनिवार्य विषयों (अंग्रेजी व हिंदी) का एक तथा वैकल्पिक विषयों के प्रश्न पत्र अलग-अलग उपलब्ध करवाए जायेंगे. प्रत्येक मूल्यांकन प्रपत्र में :
- प्रत्येक विषय में 20 प्रश्न होंगे
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा
- सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे.
द्वितीय मूल्यांकन प्रपत्र 2021 Download PDF
दोस्तों अभी आप के द्वितीय मूल्यांकन प्रपत्र चल रहे हैं जो कि आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है आप की वार्षिक परीक्षा की दृष्टि से यह आप को मजबूत बनाते हैं जिससे कि आप वार्षिक परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकें और दोस्तों इनमें से बहुत सारे प्रश्न ऐसे होंगे जो आपको वार्षिक परीक्षा में भी देखने को मिलेंगे और यह प्रश्न पत्र आपको बहुविकल्पीय प्रश्न के रूप में देखने को मिलेंगे तो दोस्तों आशा करता हूं आप सभी इन प्रश्न पत्रों को अच्छे से हाल करेंगे जिससे कि आपका प्रश्न पत्र अच्छे से हो जाए तो हम आज इसी के विषय में आपके लिए लेकर आए हैं आपके होने वाले विषय का द्वितीय मूल्यांकन प्रपत्र का संपूर्ण हल जिसमें आपको संपूर्ण हल देखने को मिलेगा और अगर आपको लगता है कि कोई विषय का सॉल्यूशन या कोई प्रश्न गलत है तो आप कमेंट में कर सकते हैं मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपको अच्छे से अच्छा सलूशन और सही सोल्युशन प्रदान कर सकूं तो चलिए जान लेते हैं आपके होने वाले विषय का द्वितीय मूल्यांकन प्रपत्र का संपूर्ण हल
RBSE 2nd Mulyankan Test 2021 PDF Download
कक्षा 1 – click here
कक्षा 2 – click here
कक्षा 3 – click here
कक्षा 4 – click here
कक्षा 5 – click here
कक्षा 6 – click here
कक्षा 7 – click here
कक्षा 8 – click here
कक्षा 9 – click here
कक्षा 10 – click here
कक्षा 11 द्वितीय परख प्रश्न पत्र
भौतिक विज्ञान –click here
जीवविज्ञान – click here
व्यवसाय अध्ययन- click here
गणित – click here
लेखाशास्त्र- click here
भूगोल – click here
इतिहास- click here
अर्थशास्त्र- click here
English Literature – click here
संस्कृत साहित्य – click here
हिंदी साहित्य – click here
राजस्थानी साहित्य- click here
Hindi & English Compulsory- click here
कक्षा 12 द्वितीय परख प्रश्न पत्र
भौतिक विज्ञान – click here
रसायन विज्ञान – click here
व्यवसाय अध्ययन –click here
गणित – click here
अर्थशास्त्र –click here
भूगोल – click here
इतिहास – click here
राजनीतिक विज्ञान – click here
समाज शास्त्र – click here
English Literature – click here
Hindi & English Compulsory – click here